अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस कार्रवाई तेज

 


अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस कार्रवाई तेज


दिल्ली में हिंसा को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस सख्त हो गई है। पश्चिम जिले में पुलिस ने अफवाह फैलाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ख्याला थाना पुलिस ने अफवाह फैलाने के मामले में चार केस दर्ज किए थे जबकि मायापुरी थाने में एक मामला दर्ज है।


 

रविवार शाम दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा की अफवाह फैल गई थी। कई लोग पुलिस को फोन कर इलाके में हिंसा होने की जानकारी दे रहे थे। लेकिन जब इन सूचनाओं पर पुलिस उन जगहों पर पहुंची तो वहां इस तरह की कोई घटना नहीं हुई थी। स्थानीय लोगों ने साफ तौर पर ऐसी कोई घटना होने से इंकार कर दिया। पुलिस अधिकारियों की माने तो पुलिस को सूचना देने वालों ने यहां तक बताया कि उनके इलाके में सैकड़ों लोग तलवार लेकर पहुंच गए हैं और हिंसा फैला रहे हैं। लेकिन मौके पर पुलिस को हिंसा को लेकर कोई भी सबूत नहीं मिले।