महाशिवरात्रि पर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर दिल्ली-एनसीआर के शिवालय हर-हर महादेव के जयकारों गूंजे। शिवभक्तों ने श्रद्धाभाव के साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना कर सुख शांति की कामना की। भक्तों ने दूध, दही, जल, बेलपत्र व धतूरे से भगवान शिव का अभिषेक किया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों में देवों के देव महादेव के प्रति आस्था व श्रद्धा देखते ही बन रही थी। हर कोई भक्ति के सागर में डूबा हुआ था। मंदिरों में जहां तक नजर जा रही थी, वहां तक का माहौल शिवभक्ति में लीन था। भोले भंडारी के भजन व भक्तों द्वारा किया जा रहा भजन कीर्तन माहौल की आत्मीयता का बयां कर रहे थे। दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर से लेकर नोएडा, पलवल, व नारायणा समेत अन्य मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही।
कई भक्तों ने व्रत रख की भगवान शिव की अराधना
महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों ने दिनभर का उपवास रखा है और भगवान शिव की उपासना में लीन हैं। शाम के समय भक्त कुट्टु के आटे की रोटी, दही आलू व खीर खाकर उपवास खोलेंगे। वहीं, कुछ बच्चों ने भी बड़ों के साथ उपवास रख भगवान शिव का पूजन किया।
महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों ने दिनभर का उपवास रखा है और भगवान शिव की उपासना में लीन हैं। शाम के समय भक्त कुट्टु के आटे की रोटी, दही आलू व खीर खाकर उपवास खोलेंगे। वहीं, कुछ बच्चों ने भी बड़ों के साथ उपवास रख भगवान शिव का पूजन किया।
फल व पूजन सामाग्री विक्रेता की हुई चांदी
मंदिरों के बाहर फल व पूजन सामाग्री विक्रेताओं की महाशिवरात्रि के दिन अच्छी खासी चांदी हुई है। लोगों ने फलों के साथ साथ फूलमाला व बेल आदि की भी खरीदारी की। यही कारण था कि अन्य दिनों की अपेक्षा में शुक्रवार को फलों व पूजन सामाग्रियों के दामों में भी बढ़ोतरी देखी गई।
मंदिरों के बाहर फल व पूजन सामाग्री विक्रेताओं की महाशिवरात्रि के दिन अच्छी खासी चांदी हुई है। लोगों ने फलों के साथ साथ फूलमाला व बेल आदि की भी खरीदारी की। यही कारण था कि अन्य दिनों की अपेक्षा में शुक्रवार को फलों व पूजन सामाग्रियों के दामों में भी बढ़ोतरी देखी गई।
जगह जगह हुआ भंडारे का आयोजन
महाशिवरात्रि के अवसर पर विभिन्न जगहों पर भंडारे का भी आयोजन हुआ। ऐसे में लोगों ने सब्जी पूड़ी के साथ हलवे का भी जमकर आनंद लिया। वहीं, इस दिन भक्तों ने मंदिरों में भी खूब दान किया।
महाशिवरात्रि के अवसर पर विभिन्न जगहों पर भंडारे का भी आयोजन हुआ। ऐसे में लोगों ने सब्जी पूड़ी के साथ हलवे का भी जमकर आनंद लिया। वहीं, इस दिन भक्तों ने मंदिरों में भी खूब दान किया।