दिल्ली: सीएए समर्थक और विरोधी आपस में भिड़े, भारी पुलिस बल तैनात
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपुर में रविवार दोपहर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के समर्थक और विरोधी आपस में भिड़ गए। दोनोें पक्षों की ओर से एक घंटे तक भारी पत्थरबाजी हुई। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर दोनों पक्षों को तितर-बितर किया।
पथराव में 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में शाम तक तनाव का मौहाल था। मौके पर भारी तादाद में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर जाफराबाद के बाद मौजपुर और बाबरपुर मेट्रो स्टेशनों के एंट्री व एक्जिट गेट भी बंद कर दिए गए। पत्थरबाजी व भारी संख्या में लोगो के एकत्रित होने के कारण कई मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया था। चांद बाग में भी दो पक्षों में हल्का पथराव हुआ। यहां भी पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर हालात निंयत्रित करने पड़े।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सीएए-एनआरसी के विरोध में जाफराबाद इलाके में डेढ़ माह से महिलाएं धरने पर बैठी हैं। शनिवार रात ये मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क पर बैठ गए थे। इससे वहां भारी जाम लग गया। पुलिस बल को मौके पर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा गया, लेकिन रविवार सुबह महिलाओं ने फिर से जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे की सड़क को एक तरफ से बंद कर दिया और नारेबाजी करने लगीं।
देखते ही देखते बाबरपुर, मौजपुर से भी प्रदर्शनकारियों की भीड़ मेट्रो स्टेशन पर जुटने लगी। इसके चलते जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के गेट बंद कर दिए। इस बीच दोपहर करीब ढाई बजे भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर समर्थकों को तीन बजे मौजपुर पहुंचकर सीएए के समर्थन में एकजुट होने का आह्वान किया। जब यहां कपिल मिश्रा के समर्थक जुटने लगे तो मौजपुर की ओर से आ रहे सीएए के विरोधियों ने पथराव शुरू कर दिया।