सावधान! सस्ती कार बेच रहे ठग, व्हाट्सएप से फोटो दिखाकर करते हैं ठगी, पुलिस ने तीन शातिर पकड़े
सस्ती कार दिलाने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना फरार है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय मे पेश किया है।
दिलशाद गार्डन, दिल्ली निवासी विजय यादव ने बताया कि 10 दिन पूर्व कनाट प्लेस दिल्ली में भीम बहादुर उर्फ सागर गुरंग निवासी बसंतकुंज दिल्ली व सनी नागपाल मिले। इन्होंने उसे सस्ती कार दिलाने का आश्वासन दिया। नीले रंग की कार का फोटो व्हाट्सएप पर दिखाकर दो लाख रुपये तय कर लिए। कार की डिलीवरी आगरा में लेने को कहा।
नौ नवंबर को भीम बहादुर, सनी नागपाल व सत्यारंजनधर विजय को कार दिलाने के लिए आगरा लेकर आए। 10 नवंबर को एक अन्य युवक गणपति रेजीडेंसी आगरा निवासी तरुण गुप्ता को साथ लेकर चारों लोग तेहरा चौराहे पर बस से आए। यहां विजय से दो लाख रुपये लेकर फरार हो गए। विजय ने मामले सैंया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 18 हजार रुपये व तीन मोबाइल बरामद किए हैं। प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ सिंह ने बताया कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड सनी नागपाल है। यह गिरोह पुरानी कार खरीदने वालों की तलाश कर उन्हें झांसा देकर रुपये लेकर फरार हो जाते हैं।